देश में बेरोज़गारी लगातार एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। रोजगार के नाम पर सरकार चाहे बड़े-बड़े दावे करे, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ऐसे में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों ने एक बार फिर हकीकत उजागर की है। एनसीआरबी के जो आंकड़े निकलकर आए हैं, वे हैरान करने वाले हैं।
आंकड़े के मुताबिक 2018 में प्रति दिन औसतन 35 बेरोजगारों और स्वरोजगार से जुड़े 36 लोगों ने खुदकुशी की। इसके साथ ही इन दोनों श्रेणियों को मिलाकर उस साल 26,085 लोगों ने आत्महत्या की।